29 सितम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  भारतीय जनता पार्टी मण्डल बड़सर, जिला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)

आप सभी क्षेत्रवासियों को सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आयोजित विशेष कार्यक्रमों में आमंत्रित करती है।

 

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

29 सितम्बर 2025 (सोमवार)

प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक

स्थान: महादेव मंदिर, गारली, बड़सर, हिमाचल प्रदेश

 

विशेषताएँ:

• जनरल मेडिसिन

• हड्डी एवं जोड़ रोग परामर्श

• स्त्री रोग एवं नेत्र रोग परामर्श

•निःशुल्क जाँच: ईसीजी, हड्डियों की घनता जाँच, बीपी और शुगर

 

स्वच्छता अभियान सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छ भारत के संकल्प को और मजबूत करें।

 

स्वास्थ्य और स्वच्छता के इस महाअभियान का हिस्सा बनें और समाज में सेवा का संदेश फैलाएँ।