हमीरपुर में आबकारी दुकानों का आवंटन 5 को

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    जिला में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आबकारी दुकानों यानि शराब के ठेकों की आवंटन प्रक्रिया मंगलवार को सुबह साढे 10 बजे बचत भवन हमीरपुर में शुरू होगी।

 

 

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उप-आयुक्त वरुण कटोच ने बताया कि जिले में आबकारी दुकानों का आवंटन निविदाओं के आधार पर किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि आवंटन प्रक्रिया जिलाधीश की अध्यक्षता में पूर्ण की जाएगी।