



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आबकारी दुकानों यानि शराब के ठेकों की आवंटन प्रक्रिया मंगलवार को सुबह साढे 10 बजे बचत भवन हमीरपुर में शुरू होगी।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उप-आयुक्त वरुण कटोच ने बताया कि जिले में आबकारी दुकानों का आवंटन निविदाओं के आधार पर किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि आवंटन प्रक्रिया जिलाधीश की अध्यक्षता में पूर्ण की जाएगी।


Post Views: 439



















Total Users : 115109
Total views : 173735