





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- गर्भवती महिलाओं, नवजात बच्चों 5 साल तक की उम्र और वृद्ध को दें अच्छा पोषण युक्त आहार। हमीरपुर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाए गए इस पखवाड़े में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल वेरी के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर इनचार्ज डॉक्टर सुरिंदर सिंह डोगरा के निर्देशों पर बेरी आंगनवाड़ी में इस अभियान को सुचारू रूप से लोगों के हित के लिए और लोगों के नजदीक जाकर उनकी बीपी शुगर आदि जांच की जिसमें 50 के करीब महिलायों को चेक किया गया।



जिसमें डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने स्वयं वहां जाकर महिलाओं और सभी महिलाओं को इस अभियान में अपना चेकअप किया व करवाने की अपील की साथ में कहा कि कुपोषण की लडाई है जिसमे बच्चों को जीवित रहने और फलने-फूलने के लिए आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व उपलब्ध कराना।




अच्छी तरह से पोषित बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है और उनका समग्र स्वास्थ्य बेहतर होता है, जिससे उनमें बीमारियों के प्रति अधिक प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है, तथा मस्तिष्क विकास और मानव क्षमता में भी सुधार होता है।
जितनी जल्दी आपकी कोई भी जांच होगी और कोई भी बीमारी का पता चलता है उतना ही जल्दी इलाज संभव होता।बच्चों के लिए हेल्दी खाने में फल और सब्जियाँ, अनाज (जैसे दाल, चावल, दलिया), और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ (जैसे अंडे, पनीर, दालें, और मांस) शामिल होने चाहिए, जो ऊर्जा, विटामिन, खनिज और फाइबर प्रदान करते है।

इस अभियान स्वास्थ्य विभाग की टीम मे रविद्रा देवी सुपरवाइजर ,कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर शिवानी शर्मा ,सुषमा आशा वर्कर आंगनवाड़ी वर्कर कविता ने लोगों को सहयोग किया और पूरी तरह से सफल बनाया इस पख़्वाडे के अंतर्गत महिलाओं चेकअप किया गया।





















































Total Users : 112408
Total views : 169499