





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में हिंदी पखवाड़ा बड़े हर्षोल्लास औरउत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन 14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक चला।पखवाड़े के दौरान कक्षा तीसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओंमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत सुलेख, कहानी वाचन, कविता वाचन, निबंध लेखन, भाषण, वाद–विवाद, प्रश्नोत्तरी, नारालेखन तथा बाल कवि सम्मेलन जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।



प्रत्येकप्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम जागृत करना और उनकीअभिव्यक्ति क्षमता को निखारना था। सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी और चौथीके विद्यार्थियों ने सुंदर लेखन कला प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।




कक्षा तृतीय-‘अ’ में गौरिक एवं मीनल प्रथम, शिवाली द्वितीय तथा नक्षिता और अवनी तृतीय रहे।कक्षा तृतीय-‘ब’ में शरण्या एवं अखिलेश प्रथम, अलीशा द्वितीय तथा भव्यमतृतीय स्थान पर रहे। चतुर्थ-‘अ’ में अशमी प्रथम, रैना द्वितीय और सरस व काशवीतृतीय रहे।
वहीं चतुर्थ-‘ब’ में कायना प्रथम, अयान द्वितीय और प्रिशा तृतीय स्थान पररहीं। कहानी वाचन प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों की कल्पनाशक्तिऔर भावाभिव्यक्ति की सराहना हुई। कविता वाचन प्रतियोगिता में कक्षा छठी केविद्यार्थियों ने अपनी काव्य प्रस्तुति से माहौल को साहित्यिक बना दिया।

नारा लेखनप्रतियोगिता कक्षा सातवीं में आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने समाज और भाषा सेजुड़े सशक्त संदेश दिए।भाषण प्रतियोगिता में आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों नेहिंदी भाषा के महत्व और सामाजिक मुद्दों पर गहन विचार रखे। कक्षा 8वीं में प्रथम – निवेदिता, द्वितीय – करुल तथा तृतीय – अखिलेश एवं उन्नति रहे। कक्षा 9वीं मेंआरुषि, जानवी एवं अनिष्का ने प्रथम, पावनी ने द्वितीय और रिज़वान ने तृतीय स्थानप्राप्त किया। कक्षा 10वीं में अन्नयश्री प्रथम, कीर्ति द्वितीय तथा अथर्व और शादआलम तृतीय स्थान पर रहे।बाल कवि सम्मेलन में कक्षा पांचवी से बारहवीं तक केविद्यार्थियों ने अपनी ओजस्वी एवं सरस रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छोटेकवियों की गंभीर अभिव्यक्ति और उत्साह ने समारोह को विशेष बना दिया।विद्यालयप्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुएएवं बधाई देते हुए कहा कि हिंदी भाषा हमारी संस्कृति और पहचान की धरोहर है।उन्होंने विद्यार्थियों को सदैव हिंदी भाषा के संवर्धन और प्रचार–प्रसार में अग्रणी रहने कीप्रेरणा दी।
इस आयोजन को सफल बनाने में गतिविधि प्रभारी संगीता ठाकुरतथा समस्त हिंदी विभाग का विशेष योगदान रहा। इनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से यहपखवाड़ा विद्यार्थियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया इस अवसर परआयोजित विविध प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों में लेखन–कौशल, वाचन–कौशल, आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों का विकास किया। यह पखवाड़ा विद्यालय के लिएएक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।





















































Total Users : 112408
Total views : 169499