शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने कार्य का विस्तार करते हुए फिर एक बार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज हरिदेवी घनाटी में नव कार्यकारिणी 2024-2025 का गठन किया जिसमें वर्ष 2024-2025 के सेशन के लिए अध्यक्ष मंत्री बनाए गए। प्रांत मंत्री आकाश नेगी इस नव कार्यकारिणी गठन में चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।
हरिदेवी की कमान रजत शर्मा के हाथ
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रहित, समाजहित ओर राष्ट्रहित में काम करती आई है ऐसे ही विद्यार्थी परिषद समय समय से प्रशासन तक छात्रों की मांगो को पहुंचाने का काम करती आई है ।
जिसके चलते हरिदेवी इंस्टिट्यूट में रजत शर्मा को अध्यक्ष , ज्योती ठाकुर को सचिव बनाया गया।
साथ ही साथ सिमरन एवं अस्मिता को उपाध्यक्ष और पलक शर्मा एवं अंकित को सह सचिव मनाया गया। जिसके साथ निशा, अक्षिता एवं संतोष को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
इकाई अध्यक्ष एवं इकाई सचिव रजत शर्मा एवं ज्योति ठाकुर ने बयान जारी करते हुए कहा की आने वाले समय में नव कार्यकारिणी के कार्यकर्ता इस शिक्षण संस्थान में ए•बी•वी•पी• को एक अच्छी दिशा में लेकर जाएगी और परिसर में छात्रहित के लिए काम खड़ा करेगी।