





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में आयोजित डीएवी स्टेट लेवल ताइक्वांडो एवं योग टूर्नामेंट का समापन आज हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्टेट कोऑर्डिनेटर के. एस. गुलरिया, प्राचार्य डीएवी मंडी के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के 8 क्लस्टरों से आए लगभग 400 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के ऑब्जर्वर प्राचार्य डीएवी कांगू श्री सुरेश कुमार शर्मा ने टूर्नामेंट की देखरेख की और समापन अवसर पर प्रतियोगिता को औपचारिक रूप से बंद किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएवी लझियाणी के प्राचार्य सुनील ठाकुर, डीएवी नरवाणा की प्राचार्या लता ठाकुर, डीएवी जोगिंदरनगर के प्रिंसिपल संजय कुमार, तथा डीएवी आर्य समाज हमीरपुर की प्रभारी अध्यापिका अनीता कौशल उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का वोट ऑफ थैंक्स डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्राचार्य महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ” छात्रों ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से यह साबित किया कि समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

खेल न केवल प्रतिस्पर्धा, बल्कि अनुशासन, साहस और टीमवर्क का भी पाठ है। हम आप सभी पर गर्व महसूस
करते हैं।”

प्रतियोगिता में विभिन्न क्लस्टरों के प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग (अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19) की ओवरऑल ट्रॉफी क्लस्टर-5 ने अपने नाम की, जबकि बालक वर्ग की ओवरऑल ट्रॉफी क्लस्टर-3 ने जीती।
योग प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने अद्वितीय उत्साह के साथ भाग लिया।

● अंडर-14 वर्ग में क्लस्टर-6 विजेता और क्लस्टर-5 उपविजेता रहे।
• अंडर-17 वर्ग में क्लस्टर-5 विजेता बना।
• अंडर-19 वर्ग में क्लस्टर-2 ने विजेता ट्रॉफी जीती, जबकि क्लस्टर-5 उपविजेता रहा।
Post Views: 799
























































Total Users : 112408
Total views : 169499