छत पर लगवाएं सोलर पैनल, मुफ्त बिजली मिलेगी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता सौरभ राय ने आम लोगों से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के माध्यम से संचालित की जा रही यह योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है। स

विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के कार्यालय में भी कर सकते हैं संपर्क

हायक अभियंता ने बताया कि इस योजना के तहत सब्सिडी पाकर उपभोक्ता अपने मकानों की छतों पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। इससे उन्हें प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी।

 

सौरभ राय ने बताया कि इस योजना के नियमों, पात्रता और अन्य शर्तों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए भोटा चौक पर स्थित विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के कार्यालय में या इसके दूरभाष नंबर 01972-222218 पर संपर्क किया जा सकता है।

ईमेल आईडी – ईएसडीहमीरपुर2 एट द रेट जीमेल.कॉम esdhamirpur2@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड की वेबसाइट एचपीएसईबीएल.इन hpsebl.in पर भी इस योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

 

सहायक अभियंता ने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में बचत, स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने और सरकारी सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है।