





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मझोग सुल्तानी में कुत्तों को नि:शुल्क रेबीज का टीकाकरण किया गया, जो कि विभाग हमीरपुर द्वारा लोगों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया था।

इसमें लोगों ने पशुपालन विभाग हमीरपुर विरिषट् चकित्सा अधिकारी अशोक कुमार कर्मचारियों का धन्यवाद किया।



इस टीकाकरण में साहिल अंकित ठाकुर राहुल दिलीप कुमार वंश ठाकुर वीर सिंह, निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के उपाध्यक्ष निशांत शामा व अन्य युवाओं ने काफी सहयोग किया।




एक बार फिर डॉक्टर अशोक कुमार वरिष्ठ चकित्सा अधिकारी हमीरपुर का धन्यवाद किया। और अपील की सभी इस अभियान मे सहयोग दें।
Post Views: 166






















































Total Users : 112408
Total views : 169499