रोटरी क्लब द्वारा आपदा प्रभावितों को खाद्य राहत सामग्री वितरित 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- रोटरी क्लब हमीरपुर द्वारा. एसडीएम कार्यालय भोरंज में भारी बरसात से प्रभावित लोगों में खाद्य सामग्री वित्तरित की गईl आज 21 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई जिसमें आटा, चावल, दालें,चीनी, खाद्य तेल. मसाले, नमक, माचिस, टूथपेस्ट व टूथब्रश व साबुन इत्यादि शामिल हैl

 

 

रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब हमीरपुर आपदा की शुरुआत से ही राहत कार्यों में भाग ले रहा है l इससे पहले क्लब हमीरपुर के चबूतरा में आपदा प्रभावितों को सहायता राशि बाँट चुका है l

 

उन्होंने एसडीएम भीरंज शशि पाल शर्मा का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सदप्रयासों से भोरंज तहसील के आपदा प्रभावित लोगों को एक ही स्थान पर आपदा राहत उपलब्ध करवाई जा सकीl

रोटरी इंटरनेशनल जिला 3070 के गवर्नर रोहित ओबेरॉय का हिमाचल पंजाब व जम्मू कश्मीर राज्य में अभूतपूर्व कार्य करने के लिए धन्यवाद कियाl

 

 

रोटरी क्लब इस आपदा सहायता विशेष टीम रोटेरियन रवि शर्मा, और रोटेरियन अजायब सिंह वनियाल और रोटेरियन सतीश कपिल विशेष रूप से शामिल रहेl

एसबीएन शिक्षा महाविद्यालय भोरंज के प्राचार्य डॉक्टर राजकुमार मिश्रा ने कार्यक्रम में विशेष तौर पर भाग लिया l

इस कार्यक्रम में एसवीएन शिक्षा महाविद्यालय भोरंज के स्वयंसेवियो का कार्य सराहनीय रहा l