सुख की सरकार में सुखी हुई महिलाएं : रोहित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की सभी माताओं-बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह देने की गारंटी भी पूरी कर दी। इस गारंटी के तहत प्रदेश की करीब 8 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में भी मदद मिलेगी।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता बोले, मुख्यमंत्री ने पूरी की 1500 देने की गारंटी

 

यह कहना है जिला कांग्रेस हमीरपुर के प्रवक्ता एवं स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट का। यहां से जारी एक प्रेस बयान में रोहित शर्मा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि सुख की सरकार में महिलाएं सुखी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आगे ले जाने में सभी माताओं और बहनों को बहुत योगदान रहा है।

कांग्रेस सरकार में आमजन सुखी केवल माफिया दुखी

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बीजेपी की साजिशों को बिफल करते हुए आज अपनी एक ओर गारंटी पर मोहर लगाकर फिर साबित किया है कि हिमाचल उनके वायदों में ही नहीं बल्कि इरादों में भी बसता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की विपरीत आर्थिक स्थितियों के बावजूद चरणबद्ध तरीके से अपनी हर गारंटी को पूरा कर रहे हैं।

 

इससे पहले चाहे ओपीएस देने की बात हो, युवाओं के लिए स्टार्टअप योजना की बात हो या फिर दूध का समर्थन मुल्य बढ़ाने की बात। रोहित ने कहा कि बीजेपी ने धनबल से सरकार को गिराने का प्रयास किया लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती थी कि देश में केवल मोदी की ही गारंटी है।

 

लेकिन बीजेपी को हम बताना चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में सिर्फ ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की गारंटी है दूसरी और गारंटी यहां चलने वाली नहीं। रोहित ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल में प्रदेश का हर जन सुखी है अगर कोई दुखी है तो वह है केवल माफिया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो कुछ घटा उसके बाद प्रदेश मे मुख्यमंत्री का एक योद्धा के रूप में चेहरा सामने आया है।