हमीरपुर में लगेगा निशुल्क डेंटल केयर कैंप: डॉ हर्ष कालिया

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  डॉक्टर कालिया डेंटल क्लीनिक के संस्थापक डॉ हर्ष कालिया एवं डॉ आस्था कालिया अपने दो डेंटल क्लीनिक के माध्यम से 18 साल की क्लिनिकल प्रैक्टिस एवं समाज सेवा पूरा होने के शुभ अवसर पर हमीरपुर वासियों के लिए निशुल्क डेंटल केयर कैंप का आयोजन करने जा रहे हैं ।

इस अवसर पर डॉक्टर कालिया ने बताया कि यह शिवर एक नहीं बल्कि दो दिन 1 अक्टूबर (दुर्गा नवमी) एवं 2 अक्टूबर (गांधी जयंती )को उनके डेंटल क्लिनिक जो की एक्सिस बैंक न्यू रोड हमीरपुर के सामने फर्स्ट फ्लोर पर स्थित है होने जा रहा है।

इस शिवर का मुख्य उद्देश्य लोगों में दांत एवं मुंह संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता एवं नवीनतम तकनीक से उनके सफल उपचार करने हेतु परामर्श एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी जाएगी ।

निशुल्क डेंटल केयर कैंप में मरीजो को मुफ्त दवाइयां एवं दांतों से संबंधित माउथवॉश, पेस्ट ,जेल्स इत्यादि बिना किसी शुल्क के वितरित की जाएगी

डॉ कालिया ने बताया कि वह समय-समय पर इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य संबंधी कैंप आयोजित करते रहते हैं और उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर इस निशुल्क डेंटल केयर कैंप का लाभ उठाने का आग्रह किया