शोहारू कॉम्प्लैक्स में नवरात्रे के आखिरी दिन लगा खीर का भंडारा 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  : –  सर्द नवरात्रे के आखिरी दिन शोहारू कॉम्प्लैक्स में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिल से देशी नामक शॉप में खीर का भंडारा लगाया गया। शहर से गुजरने वाले लोगों को खीर वितरित करेक नवरात्रों की बधाई दी जा रही थी।

 

दुकान के मालिक कमलदीप ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुकान के बाहर लोगों को खीर प्रसाद के रूप में बांटी गई और लोगों को सर्द नवरात्रों की बधाई दी गई।

 

इस दौरान व्यापार मंडल हमीरपुर के प्रधान सुमित ठाकुर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।