



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- वीर चक्र से सम्मानित शहीद राइफलमैन वीर गगन सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर हमीरपुर शहर के दोसडका चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने भी शहीद को नमन किया।
शहीदी दिवस पर दोसडका में उनकी प्रतिमा के पास शहादत दिवस का हुआ आयोजन



कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित जनसमूह ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और “भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं “वीर गगन सिंह अमर रहें” के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इसके पश्चात शहीद की याद में सभी को मिठाइयां वितरित की गईं।



इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि वर्ष 1967 में सिक्किम में चीनियों से लोहा लेते हुए वीर गगन सिंह ने वीरता और पराक्रम का परिचय दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने पाँच दुश्मनों को ढेर कर भारत की धरती पर एक भी कदम दुश्मन का आगे नहीं बढ़ने दिया और शौर्यपूर्ण शहादत प्राप्त की।
डॉ. वर्मा ने कहा कि शहीद गगन सिंह जैसे वीर सपूतों की शहादत सदैव युवाओं को प्रेरणा देती रहेगी कि बलिदान केवल देशहित और राष्ट्र निर्माण के लिए करना चाहिए, न कि नशे या चकाचौंध भरी जीवन शैली में खोकर।

उन्होंने यह भी बताया कि दो वर्ष पूर्व स्थानीय निवासियों की मांग पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से इस चौक पर शहीद की प्रतिमा स्थापित की गई और साथ ही 20 वर्षों से लंबित सीवरेज समस्या का समाधान भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि “प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती और क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।”
इस अवसर पर कर्नल वीर सिंह, राजपूत सभा के उपाध्यक्ष संदीप डडवाल, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष देवदास शहंशाह, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज विनाश, पार्षद डॉ. हर्ष कालिया, कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महासचिव कुलदीप कुमार, एक्स-सर्विसमैन प्रकोष्ठ के कप्तान विक्रम, अनिल बभौरिया,करतार पटियाल, जसवंत सिंह, बंटू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
















Total Users : 115083
Total views : 173693