





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर के विद्यार्थियों ने हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय, डूंगरी में आयोजित वीर रस कविता वाचन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
वरिष्ठ वर्ग में शाद आलम ने अपनी ओजस्वी प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कनिष्ठ वर्ग में अखिलेश राव ने अपने प्रभावशाली वाचन से द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में दोनों वर्गों के प्रतिभागियों ने वीर रस की गूंज से वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।


विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।



साथ ही विद्यालय मुख्यध्यापिका कंचन लखनपाल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें साहित्य एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में निरंतर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही हिंदी विभाग के सभी अध्यापकों को इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई दी।






















































Total Users : 111686
Total views : 168362