सेफ कंस्ट्रक्शन मॉडल प्रतियोगिता का सफल आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला मुख्यालय स्थित उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग कार्यालय के हाल में जिला स्तरीय सेफ कंस्ट्रक्शन मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सुरक्षित निर्माण ,तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नवोन्मेषी सोच को प्रोत्साहन देना रहा।

जिले के विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों से आए प्रतिभागियों ने भूकंपरोधी भवन, पर्यावरण अनुकूल निर्माण सामग्री, आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षित कार्यस्थल पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए।

निर्णायक मंडल ने उपयोगिता, रचनात्मकता व सुरक्षा मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया। हाई स्कूल वर्ग में विवेक कुमार शर्मा ,राजकीय माध्यमिक पाठशाला बयाड, सीनियर सेकेंडरी वर्ग में अभिनव कपूर,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू व कॉलेज वर्ग में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सुजानपुर की नंदिता प्रथम स्थान पर रहे।

मुख्यातिथि कमल किशोर भारती ,उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर ने विजेताओं को संबोधित कर कहा कि युवा प्रतिभाएँ देश को सुरक्षित व टिकाऊ निर्माण की दिशा में आगे ले जा सकती हैं।

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया कि सभी वर्गों के प्रथम स्थान प्राप्त विजेता बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 8 अक्टूबर को सीएलसी सेंटर शोगी शिमला में भाग लेंगे।