



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजानपुर टिहरा में सुजानपुर विकासखंड की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में आपदा प्रबंधन और प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार के गुर सिखाने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा।

कार्यशाला के दूसरे दिन डॉक्टर डोगरा ने प्राथमिक उपचार के ऊपर और आपदा प्रबंधन पर लगभग पंचायती राज प्रतिनिधि आशा वर्कर्स आंगनवाड़ी वर्कर्स स्पेशल हेल्थ ग्रुप और युवक मंडलों के लगभग 50 से ऊपर लाभार्थियों को अपना अनुभव सांझा किया।


उनको हैंड ऑन प्रैक्टिस करवाई जिसके चलते डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने उनको किस तरह से आपातकालीन स्थिति में किसी जान को किस तरह से बचाना है और किस तरह से एक तकनीक के साथ कार्डियोपलमोनरी दबाव देना है।



कई तरह की बेसिक लाइफ सपोर्ट देनी है के बारे में विस्तृत जानकारी और उनका हाथ ऑन प्रैक्टिस करवाई डॉक्टर डोगरा ने कहा आम जन को चाहिए की आपदा से संबंधित गुर को सीखें यह सब के लिए लाभ देने वाले होते हैं और किसी की जान को बचाने में सहायक होते हैं।
डॉक्टर डोगरा ने सभी को इंसान ने धर्म के नाते और स्वास्थ्य के ऊपर बिना किसी भेदभाव से सबकी मदद करने को कहा नर सेवा नारायण सेवा का स्लोगन कहते हुए उन्होंने कहा कि जीवन एक बार मिलता है जिसको हर किसी की सेवा में लगाना चाहिए क्योंकि सेवा जो है वह एक अच्छे स्वास्थ्य के साथ आती है।

और एक अच्छा स्वास्थ्य ही एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करता है कहा पहला सुख निरोगी गया जिसके चलते हर व्यक्ति को अपनी क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए जीवन में मदद करना चाहिए।
















Total Users : 115054
Total views : 173648