



शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई का 40वाँ सम्मेलन बीते 30 सितंबर को संपन्न हुआ। इस सम्मेलन द्वारा क्रांतिकारी छात्र आंदोलन की विश्विद्यालय की स्वर्णिम विरासत को आगे सौंपते हुए विश्वविद्यालय इकाई की नई समिति और नेतृत्व का गठन किया गया।

सम्मेलन में 51 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया और 17 सदस्यीय सचिवालय चुना गया। इस कार्यकारिणी का नेतृत्व करने के लिए और छात्र आंदोलन को विश्वविद्यालय में आगे बढ़ाने के लिए योगी सिंघानिया को इकाई प्रधान और मुकेश कुमार को इकाई सचिव के रूप में चुना गया।



इस सम्मेलन में हमारे देश और दुनिया घटित हो रही महत्वपूर्ण घटनाओं पर चर्चा परिचर्चा करी गई। सम्मेलन में फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार और इसके अलावा पूरी दुनिया के अलग अलग देशों में हो रहे उथल पुथल को लेकर संगठनात्मक दृष्टिकोण पर चर्चा कर गई।



इसके अलावा पूर्व सचिव रितेश कुमार द्वारा पिछली कार्यकारणी और इकाई की सालाना रिपोर्ट रखी गई पिछली इकाई की खामियों और उपलब्धियों पर चर्चा करी गई। इसी के साथ हमारे देश और प्रदेश में सार्वजनिक शिक्षा पर हो रहे लगातार व्यापारीकरण, निजीकरण और भगवाकरण पर भी चर्चा करी गई ।
नवनिर्वाचित इकाई सचिव मुकेश ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और एक उग्र छात्र आंदोलन को तैयार करने की कोशिश करेंगे।

इकाई प्रधान योगी ने सम्मेलन को संपन्न करते हुए ये आश्वासन जताया की हमारे प्रदेश में सार्वजनिक शिक्षा को खत्म करने की करी जा रही साज़िश का पर्दाफाश करने की और इस विश्वविद्यालय में हो रहे तमाम घोटालों को उजागर करते हुए एक निर्णायक छात्र आंदोलन का निर्माण करने की और पुरानी कमेटी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।
















Total Users : 115101
Total views : 173723