केंद्रीय विश्वविद्यालय में एबीवीपी की ऐतिहासिक जीत – 20 में से सभी 20 प्रतिनिधि परिषद के खाते में :– नैंसी अटल

 शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने बयान जारी करते हुए कहा कि अभाविप ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में छात्र संघ चुनावों में ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है। इस चुनाव में कुल 20 विभागीय प्रतिनिधियों पर परिषद के उम्मीदवार विजयी रहे हैं।

शाहपुर परिसर में भी दीक्षांत राणा और कुशल की शानदार जीत:–अभाविप

पहले चरण में 18 प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए थे, वहीं आज शाहपुर परिसर स्थित स्कूल ऑफ फिजिकल एंड मैटेरियल साइंसेज में हुए चुनावों में भी परिषद के उम्मीदवार दीक्षांत राणा और कुशल ने शानदार जीत दर्ज की।

इस प्रकार केंद्रीय विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद ने 20–0 से जीत हासिल कर नया इतिहास रच दिया है।

निर्वाचित प्रतिनिधियों की सूची (20–0):

बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज – नितिन ठाकुर, सुनील कपूर, हर्षित पुंडीर; एजुकेशन एंड ह्यूमैनिटीज – साक्षी ठाकुर, गौरव; लैंग्वेजेज – दिव्यांशु चौधरी, अभिषेक; अर्थ एंड एनवायरनमेंटल साइंस – अभय; लाइफ साइंस – करण, ईशा सकलानी; मैथमेटिक्स, कंप्यूटर एंड इन्फॉर्मेशन साइंस – गुलाब सिंह, नीरज; फाइन आर्ट्स एंड आर्ट एजुकेशन – हर्ष मिश्रा, आर्यन चौधरी; टूरिज्म, ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट – स्वास्तिक भारद्वाज ;जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन एंड न्यू मीडिया – प्रगति पांडे; सोशल साइंस – निशांत सकलानी, मोहनलाल; स्कूल ऑफ फिजिकल एंड मैटेरियल साइंसेज–दीक्षांत राणा, कुशल

केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनावों में 20–0 से विद्यार्थी परिषद का परचम:–नैंसी अटल

प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने कहा कि यह परिणाम संगठन की मजबूत पकड़, सेवा और संघर्ष की परंपरा तथा विद्यार्थियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। परिषद ने इस जीत को विद्यार्थियों की आकांक्षाओं और भरोसे की जीत बताया है और स्पष्ट किया है कि एबीवीपी सदैव छात्रहित व राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए संघर्ष व सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ती रहेगी।