बहुतकनीकी कालेज के विद्यार्थियों को बताईं एआई की बारीकियां

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बड़ू स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हमीरपुर में शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें गॉड स्पीड सिस्टम के सीईओ आयुष घई ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरक़त की।

 

 

आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में स्नातक और एआई जैसी आधुनिक तकनीक में लगभग 19 वर्षों का अनुभव रखने वाले आयुष घई ने प्रशिक्षुओं को इस अत्याधुनिक तकनीक के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

 

 

गॉड स्पीड सिस्टम के सीईओ आयुष घई ने दी अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी

 

उन्होंने एआई की बारीकियों पर प्रशिक्षुओं के साथ संवाद किया तथा कॅरियर के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्यों को लेकर व्यापक चर्चा की। उन्होंने प्रशिक्षुओं को एआई के सही टूल्स का उपयोग सही दिशा में करने के लिए प्रेरित किया।

 

 

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक ज्ञान पर ध्यान केंद्रित करना है बल्कि बौद्धिक, नैतिक और जीवन कौशल के विकास पर भी ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।

 

इस मौके पर आयुष घई का स्वागत करते हुए संस्थान के प्राचार्य ई. चंद्रशेखर ने कहा कि इस संस्थान में समय-समय पर इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है जिसमें इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज के विषयों पर छात्रों के लिए सेमिनार करवाए जाते हैं।

 

 

इस तरह के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में एक अहम भूमिका निभाते हैं। शनिवार को आयोजित कार्यशाला को दो सेशन में पूर्ण किया गया। पहले सेशन में कंप्यूटर इंजीनियरिंग विषय के द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने और दूसरे सेशन में प्रथम वर्ष के कुल 500 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

 

 

 

कार्यशाला में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज ठाकुर, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष समीर भारती, सीनियर लेक्चरर वरुण गुप्ता तथा संस्थान के अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।