कशीरी में उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन अब 31 तक

कशीरी/हमीरपुर :-   खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक शिव राम ने बताया कि विकास खंड सुजानपुर की ग्राम पंचायत डूहक के गांव कशीरी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खुलने वाली उचित मूल्य की दुकान के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि अब बढ़ाकर 31 अक्तूबर कर दी गई है।

 

 

जिला नियंत्रक ने बताया कि पहले इस दुकान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब जनहित में बढ़ाकर 31 अक्तूबर कर दिया गया है।

 

उन्होंने क्षेत्र के पात्र लोगों से इस दुकान के लिए निर्धारित अवधि के भीतर ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।