



शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल ढली के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास और पंचायती राज्य मंत्री अनिरुद्ध सिंह उपस्थित थे। पंचदीप प्रज्वलन के साथ वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया गया।

छठी कक्षा के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, उसके उपरांत छठी,दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया गया, इसके उपरांत स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई।



पूनम शर्मा द्वारा निर्देशित “ झांसी की रानी : आज़ादी की वीरंगना” के अंतर्गत झांसी की रानी की जीवनी का नाट्य रूपांतरण किया गया, “आजादी नृत्य” के माध्यम से देश के अनेक क्रांतिकारियों के योगदान को दर्शाया गया।




इसमें मुख्य रूप से जलियांवाला बाग हत्याकांड, दांडी यात्रा,भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की फांसी आदि का नाट्य रूपांतरण किया गया ।

मुख्य अतिथि और अभिभावक बच्चों के प्रदर्शन से अभिभूत थे।मुख्य अतिथि और अभिभावको ने प्रधानाचार्या सिस्टर ग्रेस, अध्यापकों और छात्रों की बहुत प्रशंसा की। वार्षिकोत्सव का आयोजन बेहद सफल और उद्देश्य पूर्ण रहा।


















Total Users : 115103
Total views : 173725