





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ग्राम पंचायत अमनेड के अंतर्गत आने वाले गांव राहजोल के निवासियों ने आज एक भव्य आभार कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं, पारंपरिक टोपी और शॉल पहनाकर उनका गरिमामय स्वागत एवं सम्मान किया।

ग्राम सुधार सभा की ओर से धर्मपाल जी ने ग्रामीणों की तरफ से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी और डॉ. वर्मा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के सहयोग से गांव की सड़क के निर्माण हेतु 6 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया तथा जल स्रोतों का विद्युतीकरण कार्य भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि हमारे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी हमारे ही जिले से हैं। उनके आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से आज हम हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के हर हिस्से में जनसेवा और विकास कार्यों को आगे बढ़ा पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने ग्रामीण क्षेत्रों के हित में अनेक लोककल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं —

हिमाचल देश का पहला राज्य है जिसने दूध के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित किया है, जिसके अंतर्गत भैंस के दूध का मूल्य ₹61प्रति किलो और गाय के दूध का मूल्य ₹55 प्रति किलो तय किया गया है।

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु सरकार ने मक्की के लिए ₹40 प्रति किलो और गेहूं के लिए ₹60 प्रति किलो का MSP निर्धारित किया है।
युवाओं के लिए आरंभ की गई E-Taxi योजना के तहत 50% सब्सिडी के साथ सैकड़ों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं, जो आज ₹35,000 से ₹40,000 प्रतिमाह की आय अर्जित कर रहे हैं।
डॉ. वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं, इसलिए वे ग्रामीणों की समस्याओं को भलीभांति समझते हैं और उनके समाधान के लिए निरंतर कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के प्राचीन ताल के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण हेतु पर्यटन निगम के माध्यम से एक विशेष परियोजना प्रस्तावित की गई है, जिसे मुख्यमंत्री से शीघ्र स्वीकृति मिलने की संभावना है।
इस प्रोजेक्ट से न केवल क्षेत्र का सौंदर्य बढ़ेगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान विनोद मिश्रा, पंचायत सदस्य, सेवानिवृत्त तहसीलदार ईश्वर चंद, सेवानिवृत्त पटवारी जगदीश चंद्र, धर्मपाल, पृथ्वीराज, युवा ब्रिगेड से राहुल कुमार, निखिल कुमार, विक्रांत, तनुज, महिला मंडल प्रधान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Post Views: 257
























































Total Users : 111683
Total views : 168357