



बिलासपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- थाना सदर पुलिस ने गत रात को कीरतपुर-नेरचौक फाेरलेन पर नाकाबंदी के दौरान मंडी-भराड़ी में दो युवकों को चिट्टा सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम रात्रि गश्त के दौरान फोरलेन चौक पर मौजूद थी। पुलिस ने मंडी-भराड़ी में नाका लगाया तथा आवागमन करने वाले वाहनों का निरीक्षण शुरू किया।
इसी दौरान कीरतपुर की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल नंबर एच.पी.28बी–5116 को रोका गया। मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे। पुलिस द्वारा शक के आधार पर तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल की सीट के नीचे से 5.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।


आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय लक्की ठाकुर निवासी रंसल डाकघर नरौला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी तथा पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान 29 वर्षीय नीरज निवासी खुडला डाकघर खुडला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर बिलासपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है।

















Total Users : 115103
Total views : 173725