





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत भगेटू के गांव भगेटू निवासी राजन कुमार, जो 100% दिव्यांग होते हुए भी समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं, को उनके असाधारण सामाजिक कार्यों और दिव्यांग हितों के लिए निरंतर आवाज़ उठाने के योगदान हेतु राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित “Excellence Award of India 2025” प्रदान किया गया है।
सामाजिक सेवा और दिव्यांग सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान



यह सम्मान 5 अक्तूबर 2025 को गौरविका पैलेस सिटी, पालमपुर (जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) में आयोजित भव्य समारोह में प्रसिद्ध बॉलीवुड स्टार दिशांत गुल्लिया एवं मशहूर पंजाबी सिंगर अब्राहम द्वारा प्रदान किया गया।




यह भव्य आयोजन Versatile Jaggz Entertainment द्वारा किया गया, जिसके ऑर्गेनाइज़र श्री जग्गी औलख और ब्रांड एंबेसडर श्रीमती सोनाली शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को यादगार बनाया।
राजन कुमार, जो हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के डायरेक्टर एवं जिला दिव्यांग समीक्षा समिति हमीरपुर के सदस्य हैं, पिछले कई वर्षों से दिव्यांगजनों के अधिकार, सम्मान और समान अवसरों के लिए अथक प्रयासरत हैं। उनके कार्य न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक भी हैं।

सम्मान प्राप्त करने के उपरांत राजन कुमार ने कहा यह पुरस्कार मेरे लिए केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह उन सभी दिव्यांग साथियों की जीत है जो संघर्षों के बावजूद हार नहीं मानते। यह सम्मान मुझे और अधिक जिम्मेदारी तथा प्रेरणा देता है कि मैं समाज के लिए और बेहतर कार्य कर सकूं।
राजन कुमार ने सभी शुभचिंतकों, समर्थकों और सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा आप सभी का विश्वास, स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है। इसी से मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।





















































Total Users : 112408
Total views : 169499