



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर तथा हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरा नगर के लिए शैक्षणिक सत्र 2024–25 में विशिष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु शिक्षक सम्मान दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।

यह अवसर केवल संस्थान के लिए ही नहीं, अपितु संपूर्ण शिक्षण समुदाय के लिए गौरव का क्षण रहा। समारोह में दोनों परिसरों के शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बने।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए हिम अकादमी के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर आर.सी. लखनपाल, उपाध्यक्ष सी.पी. लखनपाल, निदेशक अभियन्ता पंकज लखनपाल, प्राचार्य (शैक्षणिक) डॉ. हिमांशु शर्मा, प्राचार्या (हीरा नगर) शशि बाला, उप-प्राचार्य अश्वनी कुमार, विनिता गुप्ता प्राचार्या (दुगनेहड़ा) मुख्याध्यापिका कंचन लखनपाल तथा समन्वयिका मनीषा मारवाह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिन शिक्षकों को उनके समर्पण, परिश्रम और उत्कृष्ट अध्यापन के लिए सम्मानित किया गया, उनमें श्रीमती मधु शर्मा (टी.जी.टी. विज्ञान), दीप्ति ठाकुर (प्राथमिक शिक्षिका), आरती ठाकुर (मदर टीचर), शिल्पा ठाकुर (पी.जी.टी. अंग्रेज़ी), अभिषेक (पी.जी.टी. वाणिज्य), दीपा शर्मा (टी.जी.टी. सामाजिक विज्ञान), शिप्रा वालिया (नृत्य शिक्षिका), पारुल सोंधी (पी.जी.टी. रसायन विज्ञान – विकास नगर) तथा अंजना कुमारी (टी.जी.टी. विज्ञान – विकास नगर) सम्मिलित रहीं।
इन सभी को चेयरमैन प्रोफ़ेसर आर.सी. लखनपाल एवं वाइस चेयर पर्सन सी.पी. लखनपाल द्वारा सम्मान-पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल ने सभी पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी और उनके समर्पण भाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता तभी संभव है।
जब शिक्षक निरंतर नवाचार, टीमवर्क और दृढ़ निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वे भविष्य में भी हिम अकादमी के शैक्षिक स्तर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में योगदान दें l
अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षकों की प्रतिबद्धता और अथक परिश्रम की प्रशंसा की। उन्होंने आगामी शिक्षक पुरस्कारों के चयन-मानदंडों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह परंपरा शिक्षकों को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करेगी तथा शिक्षा-जगत् में उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित करेगी।
कार्यक्रम का संचालन सौम्य एवं प्रभावपूर्ण शैली में श्रीमती सविता शर्मा एवं श्रीमती पारुल सोंधी द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसके पश्चात् समस्त शिक्षण समुदाय में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ।
इस प्रकार शिक्षक सम्मान दिवस हिम अकादमी परिवार के लिए गौरव का पर्व बन गया जिसने न केवल शिक्षकों को सम्मानित किया, बल्कि समर्पण और उत्कृष्टता की अमूल्य परंपरा को भी सुदृढ़ किया।
Post Views: 268



















Total Users : 115106
Total views : 173730