पंचायतों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित, 17 तक मांगे दावे या आपत्तियां

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अमरजीत सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित कर दिए गए हैं।

 

एक अक्तूबर 2025 को अर्हक तिथि के आधार पर प्रकाशित मतदाता सूचियों के ये प्रारूप आम जनता के लिए 17 अक्तूबर तक सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों, जिला परिषद और जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे।

अगर किसी पात्र व्यक्ति का नाम इन मतदाता सूचियों में छूट गया हो या वह इनके संबंध में अपनी कोई आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है तो वह निर्धारित प्रपत्र पर अपना दावा या आपत्ति 17 अक्तूबर तक संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी या खंड विकास अधिकारी के समक्ष स्वयं या अभिकर्ता के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित कर सकता है।

 

उपायुक्त ने बताया कि दावे या आपत्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र इन्हीं अधिकारियों के पास निशुल्क उपलब्ध रहेंगे। जिन पंचायतों में अभी तक वार्डों का परिसीमन अंतिम रूप से प्रकाशित नहीं किया गया है, उनमें मतदाता सूचियों का यह पुनरीक्षण कार्यक्रम लागू नहीं होगा।