



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी हमीरपुर ने राज्य कमेटी के आह्वान पर प्रदेश में दलितों पर बढ़ती अत्याचार की घटनाओं के विरोध में गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया और जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा l
पार्टी प्रदेश में लगातार दलितों पर बढ़ते हमलों पर चिंता व्यक्त करती है और उनकी रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग करती है l उल्लेखनीय है शिमला, चिड़गांव के जंगला गांव में सिकंदर नाम के 12 साल के लड़के को ऊंची जाती की महिला के घर में घुसने पर अस्तबल में बंद कर दिया और दंड स्वरूप बकरे की मांग की गई l इस अपमान और आघात के कारण इस बच्चे ने आत्महत्या कर ली l


कुल्लू की सेंज घाटी में एक दलित महिला के साथ जंगल में बलात्कार किया गया और उसके शव को टुकडों में कटकर एक किलटे में ले जाया गया ताकि इस जघन्य अपराध के सबूत नष्ट किए जा सकें l



तीसरी घटना कुल्लू में दशहरा पर्व के दौरान एक अधिकारी को देव समाज के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में में अपमानित किया गया और पीटा गया l कुछ दिन पहले हमीरपुर के बढ़सर में एक दलित के शव को श्मशान घाट पर जलाने पर भी हंगामा किया गया और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ही अंतिम संस्कार हो सका था इन घटनाओं से साफ़ जाहिर है कि कुछ लोग जातीय भेदभाव के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं और सरकार द्वारा मौजूदा कानूनों के अनुसार कारवाई ना करने पर इनके हौंसले और बुलंद हो रहे हैं जिसके विरोध में आज पार्टी ने प्रदर्शन किया l
आज के प्रदर्शन में पार्टी राज्य सचिवालय सदस्य डॉ कश्मीर, राज्य कमेटी सदस्य जोगिंदर कुमार, अजय शर्मा, ब्रह्मा दास, कपिल भारद्वाज, मनोज कुमार, शारदा, सुशील कुमार, संतोष कुमार, नवीन कुमार, नरेश कुमार आदि सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया और इस जातीय हिंसा में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की l

















Total Users : 115106
Total views : 173730