किशोरों-युवाओं को तंबाकू से दूर रखने के लिए 60 दिवसीय अभियान

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जिला हमीरपुर में भी 9 अक्तूबर से 8 दिसंबर तक एक विशेष मुहिम के तहत कई जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों तथा शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।

 

9 अक्तूबर से 8 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी कई गतिविधियां

 

तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के क्रियान्वयन के संबंध में बुधवार को हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव के साथ वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में उपायुक्त अमरजीत सिंह ने अभियान की रूपरेखा तय की।

 

शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर कसेगा शिकंजा

 उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ मेडिकल कालेज, पुलिस, शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल, श्रम एवं रोजगार, शहरी निकायों, सूचना एवं जनसंपर्क, खाद्य सुरक्षा एवं दवा नियंत्रण और अन्य विभाग भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

 

 

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के लिए जारी सभी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना करने के निर्देश दिए।

 

 

उन्होंने कहा कि 60 दिवसीय अभियान के दौरान आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों, चालान और अन्य कार्रवाई की प्रतिदिन फोटो एवं वीडियो सहित रिपोर्ट प्रेषित करें, ताकि इन्हें वेबपोर्टल पर अपलोड किया जा सके।

 

 

उपायुक्त ने कहा कि एक व्यक्ति के जीवन की किशोरावस्था और युवावस्था सबसे संवेदनशील अवस्था होती है। अगर इस अवस्था में उसे तंबाकू से बचाया लिया जाए तो फिर उसे तंबाकू की लत लगने की आशंका काफी कम हो जाती है। इसी मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है।

 

 

उपायुक्त ने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं से भी इस अभियान में योगदान देने की अपील की है, ताकि इस अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दिया जा सके।

 

 

बैठक में एसपी भगत सिंह ठाकुर, सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, मेडिकल कालेज अस्पताल के एमएस डॉ. देसराज शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।