मुख्यमंत्री के कामों का झूठा श्रेय लेने का प्रयास न करें भाजपाई : अजय शर्मा

नादौन/हमीरपुर :-    विकास पर चर्चा प्रभारी एवं एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा ने मंगलवार शाम धनेटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसमें क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर चर्चा की गई और धरातल की स्थिति का फीडबैक लिया गया।

धनेटा में विकास पर चर्चा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक

 

अजय शर्मा ने कहा कि भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है। नादौन का विकास कांग्रेस की देन है, भाजपाई मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू जी के द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का प्रयास न करें। 

उन्होंने कहा कि नादौन में विकास कार्य तेज गति से जारी हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री जगमग करने जा रहे हैं, पहले चरण में 15 हाई मास्ट लाइट मुख्य चौराहों पर लगा दी गई हैं। इसके लिए लगभग 92 लाख रुपये सरकारी विभाग से खर्च किये गए हैं, लेकिन नादौन के छुटभैये भाजपाई इस कार्य का श्रेय अपने नेताओं को देने की विफल कोशिश कर रहे हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दुष्प्रचार के अलावा अब कुछ बचा नहीं है।

 

धनेटा में डिग्री कॉलेज, आईपीएच रेस्ट हाउस, पुलिस चौकी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धनेटा स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध करवाना, रंगस-बंगाणा रोड, कलूर-बड़सर रोड का चौड़ीकरण, पेयजल योजनाओं का अपग्रेडेशन, कांगू में उपतहसील व अस्पताल इत्यादि कार्य मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह जी की ही देन हैं।

 

धनेटा में भी हाई मास्ट लाइट लगवा दी गई है। बैठक में जिला परिषद सदस्य संजय जसवाल, पूर्व बीडीसी चेयरमैन सुनील बिट्टू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष भारत भूषण कपिल, कैप्टन सुनील, रजनीश ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।