राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में करवा चैथ के उपलक्ष्य पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में करवा चैथ के उपलक्ष्य पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नए सत्र की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

छात्राओं ने अन्य छात्राओं को तथा अध्यापिकाओं को सुन्दर मेहन्दी लगाई। इस प्रतियोगिता में डीÛ एलÛ एडÛ की छात्रा अंजली शर्मा ने प्रथम बीÛ एडÛ की छात्रा शिवानी ने द्वितीय तथा डीÛ एलÛ एडÛ की छात्रा ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस उपलक्ष्य पर बीÛ एडÛ, डीÛ एलÛ एडÛ तथा बीÛ ए के सभी छात्र व संपूर्ण स्टाॅफ उपस्थित रहा।