केंद्रीय मंत्री गडकरी ने हमीरपुर में 4000 करोड़ की 15 एनएच परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास किए

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के दोसड़का में करीब 4000 करोड़ की 15 एनएच परियोजनाओं, रोपवे प्रोजेक्ट के उद्घाटन व शिलान्यास किए।

 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व राज्य सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल जुड़कर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

गडकरी बोले- 2024 तक एक लाख करोड़ के कुछ काम पूरे होंगे, कुछ शुरू होंगे

हिमाचल में 2024 तक सड़क परियोजनाओं के एक लाख करोड़ के कई काम पूरे होंगे, कुछ शुरू होंगे और कुछ जारी रहेंगे। उन्होंने अनुराग ठाकुर की मांग पर हमीरपुर बाईपास को फोरलेन बनाने का एलान किया। शिमला-बिलासपुर एनएच को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाएगी। विक्रमादित्य की मांग पर उन्होंने 150 करोड़ रुपये अतिरिक्त मंजूर करने की घोषणा की। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र को प्रस्ताव भेजने को कहा।