



हमीरपुर /विवेकानंद वशिष्ठ :- विद्युत सब स्टेशन मट्टनसिद्ध के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा ने बताया कि 12 अक्तूबर को विभिन्न फीडर लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव डुग्घा, दोसड़का के कुछ क्षेत्रों, मोहीं, बल्ह ब्राह्मणी, कथाल, जमली, तरोपका, बोहणी, लंबलू, बरोहा, भिड़ा, टिक्कर के कुछ क्षेत्रों, गसोता, ब्ल्यूट, दख्योड़ा, कोहली, धरोग, चमनेड, समराला और आसपास के गांवों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
Post Views: 84



















Total Users : 115117
Total views : 173745