



शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के संस्थापक एवं अध्यक्ष ने बयान जारी करते हुए कहा की जिस प्रकार से दिसंबर माह में पंचायती राज चुनाव के जाने थे और उसको लेकर एक अधिसूचना जारी की गई है।
जिसमें आपदा से प्रभावित हुए मार्ग क्षेत्र का हवाला देकर प्रदेश की सत्ता में भाजपा कांग्रेस के 68 विधायकों ने मिलकर यह धोखा प्रदेश की जनता को देने का काम किया है क्योंकि जहां यह आपदा का हवाला देने की बात कर रहे हैं ।


वहीं पर इस प्रदेश की जनता के समक्ष में मुख्य रूप से यह बातें ध्यान में लाना चाहता हूं कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा कांग्रेस के 68 विधायकों के पास धनराशि 100 करोड़ आवास बनाने के लिए हैं ,अपनी तनख्वाह बढ़ाने के लिए हैं,अपने बोर्ड निगम के अध्यक्ष उपाध्यक्षों की तनख्वाह बढ़ाने के लिए पैसे हैं वो भी आपदा के समय में,और आपदा का बहाना बनाकर अब पंचायत चुनाव स्थगित कर रहे हैं वाह चोर चोर मौसेरे भाई भाजपा कांग्रेस।



बटोगे तो कटोगे भाजपा कांग्रेस! रूमित सिंह ठाकुर ने सीधे शब्दों में कहा यह नारा किसी वर्ग या धर्म के लोगों के लिए नहीं है, बल्कि यह नारा हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के 68 विधायकों के लिए हैं।
एक रहेंगे तो लूट जारी रहेगी, बटेंगे तो सत्ता की कुर्सी से हाथ धोना पड़ेगा !इसलिए ही तो यह बीजेपी कांग्रेस वाले कहते हैं की बटोगे तो कटोगे!

रुमित सिंह ठाकुर ने कहा की पंचायती राज चुनाव तिथि पर और तय समय पर ही होने चाहिए! प्रदेश की जनता के साथ धोखा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
















Total Users : 115118
Total views : 173746