



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भटपुरा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के भटपुरा में रमेश चंद जी के घर मुकेश भट्ट और सनी नाम के व्यक्तियों द्वारा कॉल किया गया कि उनके घर आएं और उनकी दशा देखें और हो सके तो जो भी मदद उनकी की जा सके अपने तौर तरीकों के हिसाब से वह करें तो आज जाना हुआ वहां पर और वहां देखा कि उनका एक मकान जो कि पुराना मकान था इस आपदा के दौरान पूरी तरह लगभग क्षतिग्रस्त हो चुका है
कभी भी गिर सकता है और रमेश चंद जो की शारीरिक तौर पर अपंग हैं और उनका कोई भी नहीं है एक बेटी जिसकी शादी की कर दी है और पत्नी का देहांत हो चुका है।


लेकिन जब यह घर पर अकेले रहते हैं तो यह खतरा हमेशा बना रहता है कि कब जैसे यह घर गिर जाए और किसी भी आपदा का यह शिकार हो जाए आज जब उनके पास गए तो उनकी पुरानी बीमारियों के चलते भी उनका जीना दुश्वार है।



जिसके चलते उनको आज निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य जीवन राम मीडिया प्रभारी अनिल धीमान विकास मेहरा सौरभ ठाकुर के साथ जाकर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया।
उनके स्वास्थ्य संबंधी जो भी उनको दवाइयां लगती है उसका उनको पूरी तरह से दिलवाने का वायदा किया और उनकी मदद शासन प्रशासन से करवाने की भी गुहार करेंगे । नर सेवा नारायण सेवा।।

















Total Users : 115053
Total views : 173646