



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- इनर व्हील क्लब हमीरपुर की President ईना चौहान की अगुवाई में वृद्धाश्रम में जाकर व्हील चेयर व दवाईयाँ बांटी। इस उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब के सदस्य शामिल थे, और वृद्धाश्रम के लोग भी शामिल थे।

डॉ० अर्चना सोनी ने उनका मेडिकल चैकअप भी किया, और उनको दवाईयाँ भी दी गई।


अतः इस प्रकार इनर व्हील क्लब ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वृद्धाश्रम में जरूरत की चीजें बांटी।



Post Views: 219

















Total Users : 115119
Total views : 173748