



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने समीरपुर स्थित अपने निवास पर पारंपरिक उत्साह और भक्ति के साथ करवा चौथ का पावन पर्व मनाया। प्रो. धूमल ने परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम, विश्वास और एकजुटता के इस पर्व की रस्मों में भाग लिया।

इस अवसर पर धूमल परिवार ने हिमाचल प्रदेश के सभी विवाहित जोड़ों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनकी सुख-समृद्धि और आजीवन साथ की कामना की।



प्रो. धूमल ने कहा कि करवा चौथ केवल एक त्योहार नहीं है, बल्कि पति-पत्नी के बीच पवित्र बंधन का उत्सव है, जो भारत के गहरे पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं को दर्शाता है।




उन्होंने कहा कि यह त्योहार समाज के सांस्कृतिक ताने-बाने को मजबूत करता है और सभी को रिश्तों में प्रेम, विश्वास और आपसी सम्मान के महत्व की याद दिलाता है।
Post Views: 260

















Total Users : 115055
Total views : 173650