अवाह देवी, लंबलू और धनेड़ में लोक कलाकारों ने आपदाओं से बचाव का दिया संदेश

लंबलू/हमीरपुर :-  आम लोगों को आपदाओं से बचाव के प्रति जागरुक करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से आरंभ किए गए।

विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत धनेड़, ग्राम पंचायत लंबलू और अवाह देवी में भी जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

धनेड़ और लंबलू में आयोजित कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध जीवन म्यूजिकल गु्रप के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा से बचाव के उपाय और नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया।

इसी प्रकार, अवाह देवी में भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से त्रिवेणी कला संगम के लोक कलाकारों ने जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।