





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- “चाणक्य द गुरु”के छात्र चंदन पाठियाल ने एन.डी.ए. की अंतिम मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर किया संस्थान का नाम रोशन
“चाणक्य द गुरु” परिवार को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष और गर्व का अनुभव हो रहा है कि संस्थान के नियमित छात्र चंदन पाठियाल ने एन.डी.ए. (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) पुणे के 155वें कोर्स की अंतिम मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है।



चंदन पिछले तीन वर्षों से “चाणक्य द गुरु” के नियमित विद्यार्थी रहे हैं। उनकी यह सफलता उनके परिश्रम, अनुशासन, लगन और संस्थान के शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।



वे एक अनुशासित परिवार से संबंध रखते हैं — उनके पिता भारतीय सेना की जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स (JAK Rifles) में हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हैं। चंदन अपने गांव और परिवार के पहले पीढ़ी के अधिकारी हैं, जिसने इस उपलब्धि को और भी प्रेरणादायक बना दिया है।
“चाणक्य द गुरु” के प्रबंधन, शिक्षकों एवं संपूर्ण टीम ने चंदन पाठियाल और उनके परिवार को इस अद्भुत उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है। उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।

“चाणक्य द गुरु – राष्ट्र के रक्षकों को गढ़ने की दिशा में एक और गौरवशाली कदम!”





















































Total Users : 111682
Total views : 168355