



धनेटा/हमीरपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनेटा महाविद्यालय इकाई की नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।

संगठनात्मक कार्य विस्तार हेतु 13 अक्टूबर के दिन धनेटा महाविद्यालय इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अभिलाष शर्मा उपस्थित रहे। चुनाव अधिकारी शाम शर्मा द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंत्री की घोषणा करी गई।



नव कार्यकारिणी इकाई अध्यक्ष की जिम्मेवारी अभिषेक गुलेरिया एवं इंद्रजीत सिंह को इकाई मंत्री चुना गया। पायल ठाकुर व अनुराधा (उपाध्यक्ष), तनवी, आर्यन शर्मा व नीरज शर्मा (इकाई सह मंत्री), पायल चौधरी (कोषाध्यक्ष), पायल ठाकुर (SFD संयोजक), गौरव कुमार (SFS संयोजक), रजनी शर्मा (मीडिया संयोजक), विकास शर्मा (सोशल मीडिया संयोजक), अभिषेक (सोशल मीडिया सह संयोजक), नेहा (B.A प्रमुख)



जिला संगठन मंत्री अभिलाष शर्मा ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद न केवल एक छात्र संगठन है बल्कि एक परिवार की तरह है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता परिषद परिवार का हिस्सा बनकर राष्ट्र निर्माण के ध्येय संकल्प को निष्ठापूर्वक पूर्ण करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करता है।

















Total Users : 115125
Total views : 173760