ताल, महल, भ्याड़ और अन्य गांवों में 17 को बंद रहेगी बिजली

लंबलू/हमीरपुर :-   विद्युत उपमंडल लंबलू के ताल अनुभाग में 17 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव ताल, तत्तापानी, राहजोल, बुमाणा, जलग्रां, बुथवीं, महल, भ्याड़, पिपलू, पंतेड़ी और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

 

सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।