



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर विभाग संयोजक भवानी ठाकुर ने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र के धनेटा महाविद्यालय में एबीवीपी के निरंतर बढ़ते जनाधार और छात्र समर्थन से कांग्रेस व उसके नेता पूरी तरह बौखला गए हैं।
भवानी ठाकुर ने कहा कि धनेटा महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद की इकाई लगातार छात्र हितों से जुड़े मुद्दों को उठा रही है, छात्र समस्याओं के समाधान के लिए आवाज बुलंद कर रही है, तथा परिसर में रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित कर रही है


— जैसे सफाई अभियान, पौधारोपण, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम। इन सकारात्मक प्रयासों से प्रभावित छात्र वर्ग तेजी से परिषद के साथ जुड़ रहा है।



लेकिन, इसी बढ़ते प्रभाव से घबराए कॉलेज प्रशासन द्वारा विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं पर अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ताओं को कैंपस में बैच पहनने, गतिविधियाँ चलाने और छात्र हित में कार्य करने से रोका जा रहा है।
विद्यार्थी परिषद ने इस रवैये की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य कांग्रेस के राजनीतिक एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं, और कार्यकर्ताओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

उन्हें संगठन छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है तथा धमकी दी जा रही है कि “अगर कहना नहीं माना तो परिणाम भुगतने होंगे।”
भवानी ठाकुर ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जहाँ प्रत्येक व्यक्ति को अपने विचार और संगठनात्मक कार्यों की स्वतंत्रता है। छात्र राजनीति लोकतंत्र की नर्सरी है ।
यहीं से भविष्य के नेता तैयार होते हैं। लेकिन धनेटा महाविद्यालय प्रशासन द्वारा राजनीतिक दबाव में आकर छात्रों की लोकतांत्रिक आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जो निंदनीय और अस्वीकार्य है।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि —यदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को इस तरह मानसिक प्रताड़ना दी जाती रही और उनकी गतिविधियों पर रोक लगाने की कोशिश जारी रही, तो परिषद चुप नहीं बैठेगी।

एबीवीपी धनेटा महाविद्यालय में उग्र आंदोलन, धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल जैसे कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी।
लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए परिषद हर स्तर पर संघर्ष करेगी।”
भवानी ठाकुर ने अंत में कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव सकारात्मक, राष्ट्रनिर्माणकारी और छात्र हितों से जुड़ी गतिविधियों में अग्रणी रही है — और आगे भी “विद्यार्थी शक्ति – राष्ट्र शक्ति” के मंत्र के साथ संघर्ष करती रहेगी।















Total Users : 115148
Total views : 173793