



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है। जीवन के सुख के लिए मन का स्वस्थ होना आवश्यक है और स्वस्थ मन के लिए शरीर का स्वस्थ होना आवश्यक है। इस प्रकार मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे से गहराई से जुड़े हैं।
हाई स्कूल डुग्घा और बनाल में आयोजित किए गए जागरुकता कार्यक्रम


हमारी मानसिक स्थिति और भावनाएं हमारे शारीरिक शरीर को भी प्रभावित करती हैं। शरीर के स्वास्थ्य के लिए जिस प्रकार शारीरिक शिक्षा महत्वपूर्ण है ठीक उसी प्रकार मन को दृढ़ करने के लिए भावनाओं की समुचित अभिव्यक्ति अत्यंत आवश्यक है।



बुधवार को राजकीय उच्च पाठशाला डुग्घा और बनाल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ‘मानसिक स्वास्थ्य एवं किशोर’ विषय पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य एक ऐसी अदृश्य समस्या है, जिसे शारीरिक लक्षणों की तरह सीधे तौर पर देखा अथवा मापा नहीं जा सकता।
इसलिए, यह आवश्यक है कि हम मानसिक परेशानियों को दूसरों के साथ साझा करें ताकि उसका समुचित समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद का उद्देश्य छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर खुलकर चर्चा करने, उनके प्रति जागरुकता बढ़ाने तथा उनके समाधान के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में युवा छात्रों को जानकारी देना है।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित मनोविज्ञानी शीतल वर्मा ने किशोर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकतर लोग मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को व्यक्तिगत कमजोरी मानकर उस पर बात नहीं करते जिससे समस्या के और गहरे होने की आशंका बढ़ जाती है।
मानसिक स्वास्थ्य के लिए यह आवश्यक है कि हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और अपनी समस्या को साझा करें। मानसिक स्वास्थ्य के लिए मनोविज्ञानी या सलाहकार से मिलना वैसे ही सामान्य बात है जैसे शारीरिक बीमारी के लिए डॉक्टर से मिलना।
मनोविज्ञानी या सलाहकार आपका आत्मविश्वास बढ़ाकर आपको समस्या से निपटने के लिए प्रेरित करता है। अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए किशोर अपनी परेशानियों को अपने परिवार, अध्यापकों तथा मित्रों से सांझा करें, खेलकूद तथा मनोरंजन में उपयुक्त समय व्यतीत करें और प्रतियोगिता को खेल की भावना से अपनायें।
उन्होंने युवा छात्रों को श्वास, योग और ध्यान क्रियाओं के माध्यम से मन और भावनाओं को नियंत्रित करने के गुर भी सिखाए।
















Total Users : 115205
Total views : 173899