



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अलमाइटी पब्लिक स्कूल के कॉमर्स विभाग के विद्यार्थियों ने हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC of India), हमीरपुर कार्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने बीमा (Insurance), प्रीमियम (Premium), क्लेम (Claim) तथा एलआईसी की लेखा पुस्तकों (Books of Accounts) के संचालन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक तरुण यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों —


देश राज शर्मा (ऑफिस सर्विसेज विभाग)



कुसुम चौहान (मार्केटिंग विभाग)
बालस्वरूप शर्मा (अकाउंट्स विभाग)

राजेश कौंडल (न्यू बिजनेस विभाग)
कंचन शर्मा (सेल्स विभाग)
परवीन (क्लेम विभाग)
ने छात्रों को विभिन्न विभागों के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।


छात्रों ने एलआईसी के कार्य-प्रणाली को समझा और बीमा क्षेत्र में रोजगार एवं कैरियर संभावनाओं के बारे में भी उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

विद्यालय की कॉमर्स फैकल्टी राजेश कुमार का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने इस उपयोगी शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया।















Total Users : 115237
Total views : 173961