विज्ञान संकाय में हुआ अभाविप का नव इकाई गठन कार्यक्रम — अ•भा•वि•प•

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के अंतर्गत विज्ञान संकाय में वर्ष 2025–26 के लिए नई इकाई का गठन किया गया। इस नवगठित इकाई में विक्रम ठाकुर को अध्यक्ष तथा अंकित चंदेल को सचिव नियुक्त किया गया है।

छात्र हितों और सकारात्मक कार्यों के साथ आगे बढ़ेगी विद्यार्थी परिषद की नई टीम — विक्रम ठाकुर

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री धनदेव ठाकुर एवं चुनाव अधिकारी के रूप में परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता विशाल सकलानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व पदाधिकारियों द्वारा वर्ष 2024–25 की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और नई टीम को शुभकामनाएं दी गईं।

नव नियुक्त अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हितों की आवाज़ रही है और आने वाले समय में विज्ञान संकाय में छात्र समस्याओं के समाधान, शैक्षणिक वातावरण में सुधार तथा संगठनात्मक गतिविधियों को और सशक्त करने की दिशा में निरंतर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद परिसर में सकारात्मक और रचनात्मक माहौल स्थापित करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेगी।

सचिव अंकित चंदेल ने कहा कि परिषद सदैव “राष्ट्र प्रथम” और “एकात्म मानववाद” की भावना के साथ कार्य करती आई है। संगठन का उद्देश्य न केवल छात्र हितों की रक्षा करना है, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक और सशक्त युवा के रूप में तैयार करना भी है।

उपाध्यक्ष पद के लिए ऋषित, जितेन्द्र, अभय, गौरव, श्रेया एवं अंशिका को दायित्व सौंपा गया है। वहीं सह सचिव के रूप में आदित्य अत्री, धीरज, अभिनव, शिवम, तारुशी एवं रिया को जिम्मेदारी दी गई है।नई कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारियों सहित कुल 30 कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए हैं।

सचिव अंकित चंदेल ने कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद विज्ञान संकाय में विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, जिससे छात्रों में रचनात्मकता, जागरूकता और एकता की भावना को बढ़ावा मिलेगा।