जागरूकता शिविर में पहुंचे उपभोक्ता कमीशन के न्यायाधीश हेमांशु मिश्रा

हमीरपुर /विवेकानंद वशिष्ठ :-  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर में गुरुवार के दिन उपभोक्ताओं के अधिकारों के संदर्भ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उपभोक्ता के संरक्षण व अधिकार के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

इस जागरूकता शिविर में बताओ और मुख्य अतिथि उपभोक्ता कमिशन के जज हेमांशु मिश्रा पहुंचे। उन्होंने छात्रों को उपभोक्ता के अधिकारों के बारे में जानकारी देने के अलावा फोरम में शिकायत करने के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी ।

इस मौके कर दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के मुख्य संरक्षक सुशील शर्मा, स्कूल की प्रधानचार्य पूनम चौहान सहित स्कूल के प्रध्यापक भी मौजूद रहे।

उपभोक्ता कमीशन के न्यायाधीश हेमांशु मिश्रा ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण संगठन हमीरपुर के माध्यम से लगातार शिविर आयोजित करने का आग्रह किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या मेंउपभोक्ता अधिकार जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

 

उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्राओं को उपभोक्ताओं के अधिकार और किस तरह से शिकायत की जा सकती है उसकी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 50 लाख खरीद वाले उपभोक्ता जिला उपभोक्ता संरक्षण अदालत के तहत आते हैं।

 

वही 2 करोड़ की खरीद वाले उपभोक्ता राज्य स्तर की उपभोक्ता संरक्षण अदालत में जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के छह अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई।