



हमीरपर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा बीते कल कुल 4000 करोड़ की परियोजनाओं की स्वीकृति केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिलवाई है जिसमे 3000 करोड़ की परियोजनाएं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की है जो ससदीय क्षेत्र के लिए खुशी की बात है यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत राणा मीडिया प्रभारी सुधीर भटनागर महामंत्री जगन कटोच अनिल कौशल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हमीरपुर पार्लियामेंट्री के सांसद अनुराग ठाकुर के गृह जिले हमीरपुर में रिंग रोड़ को मंजूरी प्रदान की यह हिमाचल का पहला रिंग रोड होगा इसके साथ साथ स्वां खड्ड पर 55 करोड़ की लागत से स्वां खंड पर पुल को मंजूरी, सीआरएफ फंड में 150 करोड़ रुपयों की मंजूरी शिमला-मटौर को फोर लेन को मंजूरी बहुत बड़ी सौगातें हैं।


उन्होंने कहा कि ऐसे कई नेशनल हाईवे पुलों टनल आदि के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री ने लगभग चार हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं और वर्ष 2024 तक हिमाचल के लिए एक लाख करोड रुपए के विकास कार्य करने की भी मंजूरी दिल्बाई है।



भाजपा पदाधकारियों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया है कि उनके मार्गदर्शन पर उनका संसदीय क्षेत्र एवं प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है।

















Total Users : 115027
Total views : 173606