



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर और हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल, हीरा नगर हमीरपुर ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित करते हुए एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग्स में दो अलग-अलग श्रेणियों में राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त किया है।
विकास नगर ‘डे-कम-बोर्डिंग’ श्रेणी में लगातार आठवीं बार सम्मानित, हीरा नगर ‘डे स्कूल’ श्रेणी में राज्य में प्रथम स्थान पर काबिज़



हीरा नगर कैंपस ने ‘दिवसीय विद्यालय’ श्रेणी में पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह सम्मान विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्या शशि बाला एवं नीता सिंह द्वारा ग्रहण किया गया।



वहीं विकास नगर कैंपस ने ‘दिवसीय सह-आवासीय श्रेणी में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए लगातार आठवीं बार यह सम्मान अर्जित किया। इस अवसर पर पुरस्कार विनीता गुप्ता तथा मनिषा मरवाह ने प्राप्त किया।

यह रैंकिंग पूरे देश के आठ हज़ार पाँच सौ से अधिक शिक्षा विशेषज्ञों और अभिभावकों के प्रत्यक्ष साक्षात्कारों पर आधारित होती है। इसी कारण इसे विश्व का सबसे व्यापक एवं विश्वसनीय विद्यालय मूल्यांकन सर्वेक्षण माना जाता है। चौदह अक्टूबर को गुरुग्राम स्थित द पुलमैन होटल में आयोजित भव्य समारोह में देश भर केप्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिनिधियों और शिक्षाविदों की उपस्थिति में हिम एकेडमी समूह ने यह गौरव प्राप्त किया।

उत्तर भारत में अपनी नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा, अनुशासन, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षण व्यवस्था के लिए विख्यात हिम एकेडमी समूह ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि दूरदर्शी नेतृत्व और सतत परिश्रम से शिक्षा के क्षेत्र में नये मानक स्थापित किए जा सकते हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि के लिए शिक्षक वर्ग के समर्पण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों के सहयोग, अभिभावकों के विश्वास और विद्यार्थियों के अनुशासित प्रयासों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प दोहराया कि संस्थान आगे भी उत्कृष्टता एवं मूल्य-आधारित शिक्षा को उच्चतम स्तर पर बनाए रखेगा।
















Total Users : 115244
Total views : 173968