



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ : – हिमाचल प्रदेश स्टेट बाडी बिल्डिंग एंड फिटनैस एसोसिएशन द्वारा पुरुष वर्ग की 12वीं मिस्टर हिमाचल स्टेट सीनियर बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप-2024 एवं चौथी एच.पी. स्टेट फिटनेस फिजियो चैम्पियनशिप-2024 का आयोजन 10 मार्च को सिरमौर जिला के पौंटा साहिब में किया जा रहा है।
एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव विपुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरुष एवं महिला वर्ग की 15वीं मिस्टर इंडिया-2024 (सीनियर बाडी बिल्डिंग नेशनल चैम्पियनशिप) के लिए सलैक्शन ट्रायल 16 व 17 मार्च को लुधियाना में आयोजित होगा।


उन्होंने बताया कि 13वां फैडरेशन कप (पुरूष वर्ग की सीनियर बाडी बिल्डिंग तथा पुरुष एवं महिला वर्ग की 11वीं फिजियो स्पोर्ट्स नेशनल चैम्पियनशिप) का आयोजन 6 व 7 अप्रैल को गोवा में किया जाएगा।



Post Views: 462

















Total Users : 115118
Total views : 173746