



नादौन/हमीरपुर :- तहसील नादौन के गांव सेरी में पर्यटन परिसर के निर्माण के लिए होने वाले भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन हेतु 24 अक्तूबर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय नादौन में जनसुनवाई की जाएगी।
एडीसी हमीरपुर और सेरी गांव के भूमि अधिग्रहण प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन कार्य के प्रशासक अभिषेक गर्ग ने सेरी गांव के प्रभावित परिवारों से इस जनसुनवाई में भाग लेकर अपना पक्ष रखने की अपील की है।


Post Views: 260



















Total Users : 115244
Total views : 173968