



भोरंज/हमीरपुर :- दीपावली के पर्व के उपलक्ष्य पर शनिवार को यहां मिनी सचिवालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम शशिपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया।

उन्होंने एक-दूसरे को बधाई दी तथा मिठाइयां भी बांटीं।
इस अवसर पर रंगोली और दीप सज्जा प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें भोरंज उपमंडल के कई विभागों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक सुंदर रंगोली बनाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

इस दौरान दीपावली पर्व पर पर्यावरण संरक्षण करने के लिए केवल ग्रीन पटाखों का ही प्रयोग करने का संकल्प भी लिया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में राजस्व विभाग की टीम पहले, आंगनवाड़ी सर्कल तरक्वाड़ी दूसरे, आंगनवाड़ी सर्कल भोरंज तीसरे और खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय भोरंज की टीम चौथे स्थान पर रही।
इस मौके पर तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, कोष अधिकारी सरोज कुमारी, सीडीपीओ रवि दत्त और अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Post Views: 257



















Total Users : 115055
Total views : 173650